बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर हमला बोला जिसमें राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में हारें है उसी तरह गुजरात में हरायेंगे, इस बयान पर गिरिराज सिंह ने जोरदार पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि देश की राजनीति में अगर सबसे बड़ा कोई कोढ़ है वह राहुल गांधी है। बिहार के युवराज विदेश यात्रा पर और अब देश के युवराज विदेश यात्रा पर जाएंगे। इन लोगों के लिए देश की राजनीति एक मनोरंजन है और नरेंद्र मोदी देश को अपना कर्म भूमि मान के चलते हैं।“
#girirajsingh #rahulgandhi #biharpolitics