Panjab and Chattisgarh Congress Crisis: पंजाब और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आपसी कलह थमने का नाम नहीं ले रही। कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandh) समझ नहीं पा रहे कि इस संकट से कैसे निपटें। पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Capt Amrinder Singh) और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) के बीच की कलह खुलकर सामने आ चुकी है। गुरूवार रात खेलमंत्री के घर डिनर के बहाने अमरिंद ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया। कैप्टन की इस डिनर पॉलिटिक्स में 58 विधायक (MLA) और 8 सांसदों (MP) के अलावा चुनावों में हारे 30 नेता भी पहुंचे। उधर छत्तीसगढ़ के 35 विधायकों और मंत्रियों ने दिल्ली में डेरा जमाया हुआ है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) भी दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात कर अपना पक्ष मजबूत करने में जुटे हैं। कांग्रेस के इस अंदरूनी कलह पर पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...