लखनऊ: दिल्ली की सड़कों पर मार्च करने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा, हम अन्याय के खिलाफ दिल्ली में एक बैठक करने जा रहे हैं। हम 15 करोड़ हैं, 20 करोड़ हैं या 25 करोड़ हैं, हमें नहीं पता। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकार हमारी चुप्पी, हमारे शांतिप्रिय स्वभाव और हमारे संयम को कमजोरी के तौर पर देख रही है। हमें सरकार को यह दिखाने की जरूरत है कि हम कमजोर नहीं हैं। अगर हममें से 1% लोग भी बाहर आ गए तो आपके लिए जवाब देना मुश्किल हो जाएगा।
#TauqeerRazaKhan #TauqeerRaza #RSS #Bajrangdal #TauqeerRazaStatement #TerroristOrganization