बरेली के इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आइएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा में सरकार पर नेमप्लेट, सड़क पर नमाज, अयोध्या राम मंदिर के अलावा कई मुद्दों पर खुलकर अपनी नाराजगी जताई। सीएम योगी से बैर नहीं लेकिन मोदी के लगाम कसने से दिक्कत होने के सवाल पर मौलाना ने कहा कि मेरा किसी से बैर नहीं है। मैं जद्दोजहद का आदमी हूं, संघर्ष का आदमी हूं और इंसाफ पसंद हूं। नाइंसाफी कांग्रेस ने भी की। मैंने उनका विरोध किया। नाइंसाफी समाजवादियों ने भी की, मैंने उनका भी विरोध किया। जब जहां जिसकी सरकार होती है और नाइंसाफी होती है तो मैं उसकी मुखालफत करता हूं। भारतीय जनता पार्टी मेरा नुकसान कर ले मैं बर्दाश्त कर लूंगा, लेकिन मेरे देश का नुकसान कर रहे हैं, मैं यह बर्दाश्त नहीं करूंगा। मेरे प्रदेश का नुकसान मैं नहीं बर्दाश्त कर सकता। मेरे देश की अखंडता और एकता को बर्बाद किए जाने का काम किया जा रहा है। हिंदू तुष्टिकरण का काम किया जा रहा है। सरकारी पैसा तमाम धार्मिक कार्यों पर खर्च किया जा रहा है। ये अन्याय है, तमाम हिंदुओं को भी इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। जिन हिंदुओं को आस्था है, वो मंदिरों को अपने पैसे से चलाना चाहते हैं। राम मंदिर के लिए कितना बड़ा चंदा हुआ, वो सारा पैसा कहां गया? बाकी आपने सब सरकारी पैसे से काम किया। लोगों की जो आस्था का पैसा था, वो आप लोग खा गए। आपने सरकारी पैसा खर्च करके मंदिर बनाया। सरकारी योजनाओं का जो पैसा है, वो मंदिर और धार्मिक कार्यों में लगाया जा रहा है। यह हिन्दू तुष्टिकरण है। इसका हमें विरोध करना चाहिए।
#Maulanatauqeerraza #bareily #bjp #hindupolarisation #ittehademillatcouncil