रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने लगभग 15 महीने पहले मई, 2023 में 2000 रुपये का नोट (2000 Rupees Note) बंद करने का ऐलान किया था. मगर, लाख कोशिशों के बाद भी 2000 रुपये के सारे नोट वापस आरबीआई के पास नहीं आ पाए हैं. अभी भी आरबीआई इन बैंक नोटों को बदलने की सुविधा दे रहा है. आइए समझ लेते हैं अब आपको क्या करना होगा.
#2000note #2000rsnote #pmmodi #rbi #banknotes
~HT.178~PR.147~ED.148~GR.121~