Bahraich Wolf: बहराइच (Bahraich) में आदमखोर भेड़ियों (Maneater Wolf) के हमलों में 9 लोगों ने जान गवां दी है. लेकिन एक परिवार ऐसा है. एक मां ऐसी है जिसने ना केवल अपने डर को मारा, बल्कि आदमखोर भेड़िये पर भारी पड़ गई.बहराइच में आदमखोर भेड़िये का आतंक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. क्योंकि अभी भी 2 भेड़िये खुलेआम घूम रहे हैं. दोनों भेड़ियों की खोज के बीत एक बड़ा सवाल उठ खड़ा हुआ है. सवाल ये है कि आखिर भेड़िये आदमखोर (Cannibal Wolves) क्यों हो गए. साथ ही सवाल ये भी कि वन विभाग (Forest Department) क्या चैन की नींद सोया था. जिसकी वजह से हालात इतने खराब हो गए.
~HT.178~PR.87~ED.105~GR.124~