रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े घमासान युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर गए हुए हैं। पीएम मोदी के इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर विदेश मामलों के वरिष्ठ विशेषज्ञ रॉबिंदर सचदेव ने कहा कि पीएम मोदी और जेलेंस्की की मुलाकात का सबसे बड़ा मायना तो है टाइमिंग, जेलेंस्की के आमंत्रण को लेकर हमारे विदेश मंत्रालय और पीएम मोदी ने ये तय किया कि अब वक्त आ गया है कि भारत ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपनी एक चाल चले, एक भारी भरकम कदम उठाए। अब हमारी फॉरेन पॉलिसी भारत को बेझिझक दुनिया की फ्रंटलाइन पर लेकर जाने में विश्वास रखती है।
#robindersachdev #russia #ukraine #presidentzelenski #pmmodi #russiaukrainewar