प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और रूस के 22वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 8-9 जुलाई को मॉस्को के दौरे पर गए हैं। इसको लेकर रक्षा विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट जनरल कमलजीत सिंह ने आईएएनएस से कहा कि भारत ने रूस यूक्रेन और फिलिस्तीन इजरायल युद्ध में भारत ने अपने लिए कुछ ऐसा स्थान बनाया है कि एक तटस्थ भूमिका रखकर दोनों देशों से और दोनों पक्षों से बात करने की काबिलियत बचाकर रखी है। प्रधानमंत्री मोदी का रूस दौरा महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें वैश्विक चुनौतियों के साथ ही हमारे खुद के सामरिक हितों को लेकर हम रूस के साथ चर्चा कर सकते हैं।
#pmmodirussiavisit #russia #india #indiarussiarelations #indiarussiatrade #pmmodirussia #vladimirputin #s400 #america #china