रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े घमासान युद्ध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के दौरे पर गए हुए हैं। पीएम मोदी के इस महत्वपूर्ण दौरे को लेकर रक्षा विशेषज्ञ कर्नल दिनेश नैन ने कहा कि जहां एक ओर रूस और यूक्रेन के बीच घना युद्ध छिड़ा हुआ है ऐसे में दोनों देशों के साथ डिप्लोमैसी को मेंटेन करना बहुत बड़ी बात है और भारत इसे बखूबी कर रहा है। जहां चीन दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने में विफल रहा वहीं अमेरिका का भी ये मानना कि अगर दुनिया में कोई देश है तो वो भारत है जो यूक्रेन और रूस के बीच शांति कायम करा सकता है। ऐसी परिस्थिति में जो डिप्लोमैसी भारत ने दिखाई है वो सराहनीय है।
#dineshnain #russia #ukraine #presidentzelenski #pmmodi #russiaukrainewar