दिल्ली के जाने माने निर्भया रेप मामले में पीड़िता निर्भया की वकील रहीं सीमा कुशवाहा ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के मामले को गैंगरेप का मामला बताते हुए कहा कि कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो क्राइम हुआ है वो किसी एक व्यक्ति का काम नहीं हो सकता और पश्चिम बंगाल सरकार कह रही है कि उसको हमने अरेस्ट कर लिया है और डेथ पेनल्टी दिलाएंगे लेकिन उससे पहले जरूरी ये है कि क्या एक व्यक्ति जिससे दिखाया जा रहा है क्या वह इस हद तक क्रूएलिटी कर सकता है।
#nirbhayarapecase #nirbhaya #seemakushwaha #delhinews #kolkatarapecase #traineedoctorrapecase