7 साल बाद निर्भया को मिले इंसाफ पर निर्भया के वकील जितेंद्र कुमार झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि डेथ वारंट जारी हो जाए इसके लिए हम 1 साल से काफी जोर लगा रहे है. फास्ट ट्रैक कोर्ट होने के बावजूद भी और बार बार कोर्ट के टाइम दिए जाने के बावजूद भी ये मामला खिंचता रहा. देखें वीडियो.