पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को निर्भया के चारों गुनहगारों का डेथ वारंट जारी कर दिया. 22 जनवरी को सुबह 7 बजे सभी दोषियों को फांसी दी जाएगी. चारों दोषी अक्षय, पवन, मुकेश और विनय के पास डेथ वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करने के लिए 14 दिन का वक्त है. दोषियों के वकील ने मीडिया से कहा कि जैसे ही जेल अथॉरिटी सभी डॉक्यूमेंट्स मुझे देंगे हम एक पिटीशन सुप्रीम कोर्ट में फाइल कर देंगे.