पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सामने आए रेप के मामले को लेकर बीजेपी ममता सरकार पर लगातार हमलावर है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि ममता की पूरी सरकार भ्रष्ट है, सब उसमें पॉलिटिकल आदमी लगाने का रिजल्ट है। वहां का जो प्रिंसिपल है जो वो पॉलिटिकल आदमी है, अंदर कैसे ऐसा काम हुआ इसके पीछे पॉलिटिकल कारण हो सकता है। रेप हुआ मर्डर किया जब कोलकाता में ये हाल है तो सोचिए बंगाल का क्या हाल होगा। स्थिति बहुत खराब है, जांच करके सबको जेल भेजना जरुरी है। तभी कोलकाता बचेगा वरना नहीं।
#jagannathsarkar #bjp #mamatabanerjee #kolkatarapecase #cmmamata #tmc #bjpmp