कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने कहा कि ममता बनर्जी कह रही हैं कि राम और वाम इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं। राम से आखिर इतनी नफरत और घृणा क्यों। प्रिंसिपल वहां क्या कर रहा था। सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं चल रहे थे। पीड़ित बच्ची के ऊपर ही उल्टा आरोप लगाए गए। ये वाकया शर्मसार करने वाला है। सीएम खुद महिला हैं सबसे ज्यादा महिला सांसद हैं, वहां महिला के साथ इतनी घिनौनी हरकत हुई। सबूतों को नष्ट करने का काम हो रहा है, दोषियों को बचाने का काम हो रहा है।
#kolkatarapecase #shaziailmi #bjp #mamatabanerjee #tmcgovernment #rgkarhospital