राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना के विरोध में सीएम ममता बनर्जी के मार्च को लेकर कहा कि इसका मतलब है कि उन्होंने हाथ खड़े कर दिए हैं कि इस मामले में वो कुछ नहीं कर सकती हैं। न उन्हें पहले सहानुभूति थी न आज है और जब भी महिलाओं से जुड़े ऐसे केस आए हैं हमेशा ममता बनर्जी का रवैया यही रहा है। आपने देखा संदेशखाली में कैसे उनके गुंडे महिलाओं को तंग कर रहे थे तब उन्होंने कुछ नहीं किया। हर चुनाव के बाद महिलाओं के साथ जैसे अत्याचार होते हैं। बार बार ये देखा चाहें वो पंचायत चुनाव हो या संसदीय चुनाव हों। उनकी पार्टी के कार्यकर्ता गुंडों का दल है।
#mamatabanerjee #cmmamata #rekhasharma #nationalcommissionforwomen #kolkatarapecase