किसान पद यात्रा निकालने ऐलान के बाद, पुलिस ने सपा पार्टी के कार्यालय को घेरा
#Kishan andolan #Kishan padyatra #Sapa karyalay ko #Police ne ghera
तीन कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर गौतम बुध नगर में किसान पदयात्रा निकालने ऐलान के बाद गौतम बुध नगर पुलिस ने सलारपुर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय को घेर लिया और जिले में धारा 144 लगी होने के कारण उन्हें पद यात्रा निकालने से रोक दिया। नोएडा के सेक्टर 107 स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर घेरे हुए पुलिस के जवान और पुलिस अधिकारी, सपा के कार्यकर्ताओं को पदयात्रा ना निकालने के लिए मनाने में जुटे हैं। पुलिस के अधिकारी एकत्रित कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटे हैं कि जिले में 6 दिसंबर से धारा 144 लागू की गई है जिसके कारण किसी प्रकार के धरना प्रदर्शन आंदोलन और लोगों को एक जगह इकट्ठा करने इजाजत नहीं है उत्तर प्रदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 2 की उप धारा (जी) के अंतर्गत कोविड-19 के कारण फैल रही महामारी को आपदा घोषित किया गया है इस संबंध में संशोधित गाइडलाइन्स भी जारी की गई है।