2020 ओलम्पिक में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ऑलिम्पिक के क्वालीफाइंग राउंड में पहले ही थ्रो में फाइनल के लिए 89.34 मीटर दूर भाला फेंक कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीरज चोपड़ा के फाइनल में पहुंचने के बाद ग्रामीण वासियो में जश्न का माहौल है सभी एक दूसरे को बधाइयां दे रहे हैं। वहीं नीरज चोपड़ा के पिता सतीश ने कहा कि नीरज चोपड़ा का बेहतर प्रदर्शन है और 8 अगस्त होने वाले फाइनल में भी देश की उम्मीद पर खरा उतरेगा। नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने कहा कि आज के खेल से जो दिमाग पर दबाव था वह 70 से 80% खत्म हो गया है और नीरज चोपड़ा फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। चाचा ने कहा कि नीरज देश की उम्मीद पर खरा उतरेंगे उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को गांव में नीरज चोपड़ा के मैच को देखने की तैयारी की जाएगी।
#parisolympics2024 #neerajchopra #javelin