पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए तीसरा ब्रॉन्ज मेडल तब पक्का हो गया जब महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में मेडल अपने नाम किया। भारत ने तीनों कांस्य पदक शूटिंग में जीते हैं। कांस्य पदक जीतने के बाद स्वप्निल कुसाले के घर में जश्न का माहौल है। इस मौके पर आईएएनएस से बात करते हुए स्वप्निल कुसाले ने कहा कि देश का नाम ओलंपिक में रोशन करने से बढ़िया कुछ नहीं हो सकता। जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया उनके लिए भी काफी बढ़िया लग रहा है। छुट्टी की वजह से मैं शूटिंग में ज्यादा फोकस ले रहा था। काफी चीजों को मैंने खुद लागू किया अपने ऊपर और यहां पर परफॉर्म करने के लायक खुद को बना दिया।
#parisolympics #parisolympics2024 #SwapnilKusale #SwapnilKusaleOlympicsmedal #SwapnilKusaleShooting