पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर को हरियाणा में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने दी शुभकामनाएं। धनखड़ ने कहा कि मनु ने देश का नाम रोशन किया है। मनु ने देश को मेडल दिलवाने की शुरुआत की। अब मेडलों की लम्बी लाइन लगेगी। देश के अन्य खिलाड़ियों से भी बड़ी उम्मीदें हैं।
#ParisOlympics2024 #parisolympics #manubhaker #bronzemedal #bjp #opdhankhar #haryana