पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खुल गया है। मेडल टैली में शूटर मनु भाकर ने ब्रॉन्ज के रूप में देश के लिए पहला मेडल जीता। मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज जीतकर ये कारनामा किया। देशभर से मनु भाकर के लिए बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। मनु का परिवार भी बेटी की इस कामयाबी पर बेहद खुश है। पिता राम किशन भाकर ने कहा कि मनु को सभी ने बहुत सपोर्ट किया, बहुत मदद की इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करता हूं। देशवासियों की दुआओं और आशीर्वाद से मनु ये कारनामा कर पाई। वहीं मनु की मां डॉ सुमेधा भाकर ने बेटी की इस कामयाबी पर कहा कि जब भी मनु के मैच होते हैं तो मैं कुछ न कुछ लिखने लगती हूं, मेरे मन में जो भी विचार आते वो मैं लिखने लगती हूं तो उससे मेरे मन की हलचल खत्म हो जाती है। आज बहुत बड़ा दिन है।
#ParisOlympics2024 #parisolympics #manubhaker #bronzemedal #haryana