BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता Prem Shukla ने कहा, “Bengal में Talibani राज चल रहा है”

IANS INDIA 2024-07-09

Views 5

बंगाल में महिलाओं के साथ निर्ममता के सवाल पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि जिस तरीके से बंगाल में बारंबार सुश्री ममता बनर्जी के राज में महिलाओं के साथ निर्ममता हो रही है, जिस तरीके से तालिबानी राज चल रहा है, उससे कई बार लगता है कि ममता बनर्जी कहीं खुद को लेडी मुल्ला उमर तो नहीं समझती हैं? यह लेडी मुल्ला उमर का कार्यकाल है। बंगाल में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। कंगारू कोर्ट चलाया जाता है। राहुल गांधी बंगाल पर बयान देने से डरते हैं। विपक्ष की चुप्पी इस बात का प्रमाण है।

#Bengal #MamtaBannerjee #WestBengal #BJP #PremShukla #TMC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS