कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के एक निजी समाचार पत्र के लिए लिखे गए लेख में पीएम मोदी पर निशाना साधने के मुद्दे पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि सोनिया गांधी आज भी विकृत मानसिकता की शिकार हैं। बंगाल में उनके इंडी अलायंस के पार्टनर टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की एक मुस्लिम कार्यकर्ता को नंगा करके सड़क पर इसलिए घसीटा क्योंकि उसने बीजेपी के समर्थन में मतदान किया। इस पर सोनिया गांधी मौन साध लेती हैं। सिख दंगों के दौरान हिटलर की वृत्ति को दोहराने का काम इन्हीं सोनिया गांधी के पति ने किया।
#soniagandhiarticle #soniagandhi #congress #bjp #premshukla #pmnarendramodi #electionresult