जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सूबे में हुईं हालिया आतंकी घटनाओं को लेकर कहा था कि ये 1996 के बाद राज्य में बदतर हालात हैं। बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने आईएएनएस को इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में देश की जनता आतंकवाद के विरोध में नरेंद्र मोदी सरकार की निर्णायक लड़ाई का अंतिम दौर देख रही है। जिस तरीके से आतंकवादियों की मांद में घुसकर उनको हताहत किया है उसको देखकर जो अब्दुल्ला जैसे नेता हैं वो आतंकवादियों के चीयर लीडर बन गए हैं। इन जिहादियों के चीयर लीडर्स को भारत की जनता और कश्मीर की जनता अब भली भांति पहचान चुकी है।
#JammuKashmir #formercm #omarabdullah #jammukashmirattack #modigovernment #bjp #premshukla