BJP प्रवक्ता Prem Shukla ने Omar Abdullah के बयान पर साधा निशाना

IANS INDIA 2024-07-11

Views 28

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने सूबे में हुईं हालिया आतंकी घटनाओं को लेकर कहा था कि ये 1996 के बाद राज्य में बदतर हालात हैं। बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने आईएएनएस को इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में देश की जनता आतंकवाद के विरोध में नरेंद्र मोदी सरकार की निर्णायक लड़ाई का अंतिम दौर देख रही है। जिस तरीके से आतंकवादियों की मांद में घुसकर उनको हताहत किया है उसको देखकर जो अब्दुल्ला जैसे नेता हैं वो आतंकवादियों के चीयर लीडर बन गए हैं। इन जिहादियों के चीयर लीडर्स को भारत की जनता और कश्मीर की जनता अब भली भांति पहचान चुकी है।

#JammuKashmir #formercm #omarabdullah #jammukashmirattack #modigovernment #bjp #premshukla

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS