IANS को Virat Kohli के बचपन के कोच Rajkumar Sharma ने बताई संन्यास लेने की वजह

IANS INDIA 2024-06-30

Views 1

भारत ने रोमांचक उतार-चढ़ाव से भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को सात रन से पराजित कर 17 साल के लम्बे अंतराल के बाद दूसरी बार टी 20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत की जीत पर विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, बहुत बड़ी जीत है बहुत समय से भारतवासियों को इसका ऐलान था, राजकुमार शर्मा ने इंडियन क्रिकेट टीम और देशवासियों को जीत की शुभकामनाएं दी. वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने के ऐलान पर उन्होंने कहा, विराट ने जब भारत वर्ल्ड कप जीता है तब रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया है यह बहुत बड़ा फैसला है. इससे उनके सभी फैंस निराश हैं लेकिन विराट कोहली ने एक उदाहरण सेट किया है जब सब लोग उन्हें ना छोड़ने की सलाह दे रहे है उस समय पर उन्होंने संन्यास लिया है. उन्होंने कहा विराट ने नौजवानों के लिए एक अच्छा संदेश भी दिया है कि वो नई पीढ़ी को मौका देना चाहते हैं.

#ViratKohliCoach #CoachRajkumarSharma #India #SouthAfrica #Cricket #ICCT20WorldCup2024 #ViratKohli #INDvsSA #IndiavsSouthAfrica #ViratKohliRetirement #ViratKohliT20Retirement #RohitSharma #T20WorldCup2024 #IND #Retirement

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS