टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए हुए अब एक साल से भी ज्यादा का वक्त हो या है. लेकिन उनकी प्रसिद्धि, उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है. अभी भी फैंस उन्हें उतना ही चाहते हैं, जितना पहले चाहते थे. हालांकि जब 15 अगस्त 2020 की शाम को एमएस धोनी ने रिटायरमेंट का ऐलान किया था, उस वक्त हर कोई भौचक था. किसी को समझ में नहीं आया कि अचानक ऐसा क्या हो गया कि धोनी ने सोशल मीडिया पर मैसेज करके क्रिकेट को अलविदा कह दिया. खुद धोनी ने उसके बाद भी अभी तक इस बारे में कोई बात नहीं की है, हालांकि धोनी अभी आईपीएल खेल रहे हैं और इसी महीने होने वाले आईपीएल 2021 के फेज टू में फिर से खेलते हुए नजर आएंगे.