महेंद्रसिंह धोनी ने आखिर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया? इसकी वजह का खुलासा भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री ने कर दिया है। एक अंग्रेजी वेबासाइट को दिए गए साक्षात्कार में रवि शास्त्री ने कहा कि मेरा मानना है कि धोनी के संन्यास लेने के पीछे जो वजहें रही होंगी उनमें से एक यह रही होगी कि उन्होंने महसूस किया होगा कि क्रिकेट के तीन प्रारूप हैं और तीनों प्रारूपों में खेलना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। इसी समय उन्हें यह भी लगा कि टीम में उनकी जिम्मेदारी उठाने के लिए कोई अन्य खिलाड़ी भी तैयार है। शास्त्री ने कहा कि यह एक अच्छा फैसला था। आप सभी जानते हैं कि विराट सबकी पसंद थे लेकिन धोनी ने संन्यास की घोषणा कर स्पष्ट कर दिया कि वह विराट में विश्वास करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने की जरूरत है।