लोकसभा चुनाव में तीसरी बार एनडीए को पूर्ण बहुमत वाले जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस जनादेश के कई पहलू हैं। 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार वापस आई है। जहां भी विधानसभा के चुनाव हुए वहां पर एनडीए को भव्य विजय मिली है। चाहें वो अरुणाचल प्रदेश हो, आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो या फिर सिक्किम और इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।
#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #bjp #pmmodi #jpnadda #amitshah #bjp #headquarter #delhi #pmmodispeech