लोकसभा चुनाव में तीसरी बार एनडीए को मिले पूर्ण बहुमत वाले जनादेश के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के लिए कहा कि एक गरीब मां का बेटा जब पहली बार भारत का प्रधानमंत्री बना था तब उन्होंने भारत की गरीबी और दुख को आत्मसात किया था। आपने उस वक्त कहा था कि मेरी सरकार देश के गांव को, गरीब को, वंचित को, पीड़ित को, शोषित को, दलित को, महिला को, युवा को और किसान को समर्पित रहेगी और उनके विकास के लिए काम करेंगे।
#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #bjp #pmmodi #jpnadda #amitshah #bjp #headquarter #delhi #pmmodispeech