लोकसभा चुनाव में तीसरी बार एनडीए को पूर्ण बहुमत वाले जनादेश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का ये पल निजी तौर पर मेरे लिए भावुक करने वाला पल है मेरी मां के जाने के बाद ये मेरा पहला चुनाव था लेकिन सच मानिए देश की कोटि-कोटि माताओं-बहनों, बेटियों ने मां की कमी मुझे खलने नहीं दी। मैं पूरे देश में जहां जहां गया माताओं-बहनों, बेटियों ने अभूतपूर्व स्नेह और आशीर्वाद दिया।
#loksabhaelection2024 #electionresult #nda #bjp #pmmodi #jpnadda #amitshah #bjp #headquarter #delhi #pmmodispeech