लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें 4 जून को आने वाले परिणाम पर हैं। अलग अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल में बीजेपी नीत एनडीए बंपर बहुमत के साथ सत्ता में तीसरी बार वापसी कर रहा है। पोल एजेंसी मैटराइज के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस एक्सक्लूसिव बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि दिल्ली में ‘आप’ कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ी लेकिन पंजाब में अलग अलग लड़ीं क्या स्थिति वहां देखते हैं आप ? तो उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी इस बार अच्छा करेगी क्योंकि कांग्रेस उनका बैक सपोर्ट है। अलायंस वहां पर नहीं किया गया है। कांग्रेस ने दूरी बनाकर रखी क्योंकि आम आदमी पार्टी को ये महसूस हो रहा था कि यदि हम कांग्रेस के साथ अलायंस कर लेंगे तो कांग्रेस के वोटर वापस कांग्रेस के पास चले जाएंगे।