लोकसभा चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें 4 जून को आने वाले परिणाम पर हैं। अलग अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल में बीजेपी नीत एनडीए बंपर बहुमत के साथ सत्ता में तीसरी बार वापसी कर रहा है। पोल एजेंसी मैटराइज के निदेशक मनोज कुमार सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत की। इस एक्सक्लूसिव बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल और फैंटेसी पोल कहा है इस पर क्या कहेंगे तो मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यदि मैं कांग्रेस की तरफ दिखाता तो बीजेपी कहती इस तरह की चीजें होती हैं। 4 तारीख का निर्णय जब आएगा बैलेट पेपर और ईवीएम की काउंटिंग जब पूरी होगी तो उसके बाद सब लोग ईवीएम के ऊपर प्रश्न उठाएंगे कि ईवीएम में जो आंकड़े आए हैं वो गलत आए हैं। जब भी हार होती है तो स्वीकार करना थोड़ा मुश्किल होता है।