लोकसभा चुनाव के नतीजों और एग्जिट पोल में भारी बहुमत से एनडीए सरकार की वापसी को लेकर आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष के लिए तो यही कहेंगे तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं है लेकिन फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है दिक्कत उनकी यह है बिना जमीन के जमींदार और बिना जानदार के जागीरदारी करने में लगे हुए हैं। उनको भी ये बात अच्छी तरह मालूम है कि ना तो ये विकल्प देने में कामयाब हुए हैं और ना ही देश को यह विश्वास दिलाने में कामयाब हुए हैं कि वो इस सरकार का विकल्प हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के 295 सीटें जीतने के दावे और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पूरे गठबंधन के अंदर खानदान अनेक हैं लेकिन ख्वाहिश एक है, इसमें मुंगेरीलाल अनेक हैं पर सपना एक है।
#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #MukhtarAbbasNaqvi #INDIAlliance #RahulGandhi #PMNarendraModi #FormerUnionMinister