INDI Alliance के Exit Polls को नकारने पर IANS से बोले Mukhtar Abbas Naqvi

IANS INDIA 2024-06-03

Views 66

लोकसभा चुनाव के नतीजों और एग्जिट पोल में भारी बहुमत से एनडीए सरकार की वापसी को लेकर आईएएनएस से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विपक्ष के लिए तो यही कहेंगे तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं है लेकिन फिर भी तुम्हें यकीन नहीं है दिक्कत उनकी यह है बिना जमीन के जमींदार और बिना जानदार के जागीरदारी करने में लगे हुए हैं। उनको भी ये बात अच्छी तरह मालूम है कि ना तो ये विकल्प देने में कामयाब हुए हैं और ना ही देश को यह विश्वास दिलाने में कामयाब हुए हैं कि वो इस सरकार का विकल्प हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के 295 सीटें जीतने के दावे और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पूरे गठबंधन के अंदर खानदान अनेक हैं लेकिन ख्वाहिश एक है, इसमें मुंगेरीलाल अनेक हैं पर सपना एक है।

#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #MukhtarAbbasNaqvi #INDIAlliance #RahulGandhi #PMNarendraModi #FormerUnionMinister

Share This Video


Download

  
Report form