वित्तीय सेवा प्रदाता चॉइस इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक कमल पोद्दार ने IANS से खास बातचीत में कहा, की हमारी टीम ने जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण किया है और उसके अनुसार बीजेपी को 543 में से 336 सीटें जीतने का अनुमान है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी और उनके कार्यों को जनता ने बहुत बड़ा सपोर्ट दिया है I और 2019 से भी 33 सीटें ज्यादा बीजेपी में आती हुई लग रही हैं I और बीजेपी तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है I कमल पोद्दार ने कहा आने वाले कल में मजबूत और स्थिर सरकार आने वाले कल में देखने को मिलेगी |
#KamalPoddar #MatrizeExitPoll #IANSSpecialInterview #IANSDubleexitpoll #ExitPoll2024 #MatrizeExitPoll2024 #LokSabhaChunav 2024 #MatrizeExitPollResult2024India #2024LokSabhaElectionExitPollResult #ExitPollResult2024 #2024 MatrizeLokSabhaExitPoll #BJP #Congress