Diwali 2023 Celebration : News Nation में दिवाली का जबरदस्त सेलिब्रेशन हुआ

NewsNation 2023-11-09

Views 46

Diwali 2023 Celebration : धनतेरस से दिवाली वीक की शुरुआत हो रही है. न्यूज़ नेशन में काम कर रहे सभी employees के लिए इस बार ऑफिस में खास एक्टिविटीज़ ऑर्गनाइज़ की गयी. LIVE स्कैच और दिवाली स्पेशल टैटू मेकिंग का सब लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. 12 नवंबर को दिवाली मनायी जाएगी और उससे पहले न्यूज़ नेशन में दिवाली का सेलिब्रेशन एडवांस में ही शुरु हो चुका है. कार्तिक मास की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस के दिन धनवंतरी और कुबेर जी की विशेष पूजा की जाती है. शास्त्रों के अनुसार धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में सोना या चांदी या फिर अन्य कुछ शुभ सामान खरीदने से सालभर माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनीं रहती है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS