Diwali Shopping 2022: इस बार दीपावली (Deepawali) के मौके पर मार्केट (Market) में ऐसे दीये आए हैं, जिनके लिए महंगे तेल की जरूरत नहीं, क्योंकि ये दिए तेल से नहीं, बल्कि पानी से जलते हैं। दरअसल इन दीयों की खासियत है कि इनको बैटरी से जोड़ा गया है। दीयों में पानी डालते ही ये रोशन हो उठते हैं।