पूर्वी चम्पारण कोटवा:नल जल योजना मे 5 लाख से अधिक राशि का गबन करने का आरोप; वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव के खिलाफ पंचायत सचिव ने दर्ज कराई प्राथमिकी।
पूर्वी चम्पारण कोटवा के मच्छरगवां मे पूर्व वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव पर 5 लाख की राशि गबन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत कार्य पुरा कराने को लेकर राशि आवंटित की गई थी। जिसमें राशी गबन करने का मामला सामने आया है। पंचायत सचिव अमरेंद्र कुमार ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि 11 लाख रुपये की राशि पूर्व वार्ड सदस्य सुनीता कुमारी एवं वार्ड सचिव केशवलाल दास को कार्य पुरा करने को लेकर आवंटित की गई थी। परन्तु 5 लाख 8 हजार 264 रुपये की सरकारी राशि गबन कर इसका कार्य नहीं कराया गाया है। बार बार सूचित करने पर भी कार्य पुरा नहीं कराने पर राशि कि वसूली के लिए आवेदन दी गई है। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।