फाइनेंस बैंक लूट कांड में कोटवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता 3 लुटेरा गिरफ्तार
लूट में प्रयुक्त कार व लूट की बाइक मोबाइल बरामद
कोटवा पुलिस को माइक्रो फाइनेंस बैक लूट कांड मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोटवा कैशपार माइक्रो फाइनेंस बैंक लूट कांड मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से दो पिस्टल , जिंदा कारतूस , बाइक , दो चाकू व लूट में प्रयुक्त कार बरामद की गई है। । गिरफ्तार अपराधियों में पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के सेमरा का सुनील कुमार व सोनू कुमार एवं पिपरा थाना क्षेत्र के महुआवा गांव का प्रेम किशोर प्रसाद शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट कांड के दौरान, लूटी गई एक मोबाइल फोन भी बरामद की गई है। इस संबंध में कोटवा के सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह ने बताया है कि कोटवा की घटना में शामिल सभी बदमाशों की पहचान कर ली गई है , वही गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से एसपी ने भी पूछताछ की है। यहां बता दें कि16 मई को दिनदहाड़े एक अल्टो कार पर सवार पांच बदमाशों ने कैशपार माइक्रो फाइनेंस बैंक से 26 हजार 112 रुपये लूट लिए थे। इस मामले में बैंक प्रबंधक पंकज ठाकुर ने एफआईआर दर्ज कराया था। छापेमारी टीम में एएसपी सदर श्री राज , चकिया डीएसपी दीपक कुमार , प्रशिक्षु डीएसपी सह कोटवा थानाध्यक्ष स्वीटी सिंह , थानाध्यक्ष पिपराकोठी मनोज कुमार सिंह , मुफ़्सील अवनीश कुमार , कल्याणपुर रोहित कुमार , एसआई कोटवा अनुज कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।