समारोह आयोजित कर सीओ और सीआई को की गई विदाई ।
कोटवा : प्रखंड के दिपऊ स्थित ई किसान भवन में निवर्तमान अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार तिवारी एवम सीआई रामा अवतार प्रसाद का भावभीनी विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह की अध्यक्षता कोटवा बीडीओ सरीना आजाद ने की।समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ सरीना आजाद ने कहा कि अंचलाधिकारी ने जितना योगदान राजस्व सेवा में दिया वह काफी सराहनीय है ,जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। ऐसे अंचलाधिकारी की कमी हमेशा खलेगी। आगे उन्होंने कहा कि कुछ समाज के लिए कुछ दूसरों के लिए जो कुछ कर जाते हैं वह लोगों के लिए यादगार रह जाता है। अपने विदाई समारोह को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि यह सत्य है कि एक दिन सबको सेवानिवृत होना है लेकिन कोटवा के लोगो द्वारा जो मान सम्मान मुझे मिला उसके लिए मैं सभी लोगो को दिल से धन्यवाद देता हूं। बिदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत सीओ एवम सीआई को अंग वस्त्र एवम माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुखिया मुखलाल राम,प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ जितेंद्र यादव,सतेंद्र यादव,वीरेंद्र प्रसाद सिंह,मुखिया प्रतिनिधि उमाकांत सिंह,पैक्स अध्यक्ष कुमार चौबे,पंचायत सचिव शशि कांत सिंह,लाल बहादुर बैठा,दीनानाथ राम,सैलेंद्र सिंह,जयेंद्र कुमार सिंह,अमित कुमार,पिंटू कुमार,संतोष कुमार सिंह,विनोद यादव,सरपंच सुनीता देवी,राजेंद्र यादव,विकास वर्मा, आसू कुमारी,संगीता कुमारी, रावनीश परवीन,रानी कुमारी,बिंदी कुमारी,मुखिया ललन साह,सुरेंद्र कुमार सिंह, मो समीम, मानकेश्वर प्रसाद यादव,सरपंच प्रमोद कुमार,कमल पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।