आज से करीब 1 हफ्ते पहले तक मध्यप्रदेश में कांग्रेस की तरफ से कमलनाथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा थे। लेकिन दिल्ली में राहुल गांधी ने कमलनाथ को सीएम फेस बनाने के सवाल को जैसे ही टाला, इस पर सियासत शुरू हो गई। बीजेपी कांग्रेस और कमलनाथ पर तंज कसती रही तो वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी बयान दे दिया कि मुख्यमंत्री का फैसला विधायक करेंगे। अब नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का एक और बयान सामने आया है जिसमें वो कह रहे हैं कि ग्वालियर की जनता उन्हें सीएम बनाना चाहती है।