केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से फोन पर बात की है। इसकी जानकारी खुद नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया को बताई। दरअसल, हाल ही में गोविंद सिंह के बीमार होने की खबर सामने आई। जिसके बाद सिंधिया ने गोविंद सिंह को फोन कर उनका हाल-चाल पूछा। इस दौरान सिंधिया ने उन्हें दिल्ली आने का ऑफर भी दिया। सिंधिया ने गोविंद सिंह को दिल्ली बुलाकर इलाज कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में इलाज की सारी व्यवस्था वो खुद करेंगे।