भोपाल, 28 अप्रैल। चुनावी रणनीति के तहत मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव से पहले बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह को यह पद सौंप दिया है। गोविंद सिंह 7 बार से विधायक हैं। लंबे समय से उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए मांग चल रही थी। कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से गुरुवार को गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए।