घर का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाई नगदी सहित कई समान
आजकल चोरों का हौसला बुलन्द है, लगभग दिन प्रतिदिन चोरी , डकैती की घटनाए अब आम हो गई है। इसी कड़ी में पूर्वी चम्पारण कोटवा: थाना क्षेत्र के अहिरौलिया वार्ड नंबर सात में घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित कई समान की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।
मामले में घर के मालकिन रामावती देवी ने बताया कि मेरा पति बाहर काम करते हैं और मैं दो बच्ची के साथ घर पर रहती हूं।साथ मैं अहिरौलिया बजार पर सिलाई का कार्य करती हुं।मैं प्रतिदिन सुबह अपने दोनो बच्ची के साथ अपने सिलाई दुकान पर चली जाती हूं।आगे बताया कि मंगलवार की शाम जब अपने काम से लौट कर घर आई तो देखा की घर के पीछे का गेट तोड़ा हुआ है।जब मैं अंदर गई तो देखा की घर में रखे दुकान का पैसा आठ हजार और अलग रखे पांच हजार सहित आभूषण की चोरी कर ली गई हैं।कुछ जरूरी कागजात भी गायब मिला।इसके पहले भी कई बार घर में चोरी होने की बात भी घर मालकिन द्वारा बताया गया।इस बाबत पूछे जाने पर सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार सिंह ने बताया कि अभी आवेदन अप्राप्त है।