Narsingh Jayanti 2023: 4 मई 2023 को नरसिंह जयंती मनाई जाएगी. पुराणों के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर धर्म की रक्षा के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह के रूप में अवतार लिया था और हिरण्यकश्यप का वध किया था. नरसिंह अवतार में भगवान विष्णु आधे शेर और आधे मानव के रूप में अवतार लिया था. मान्यता है कि इस दिन श्रीहरि को कुछ खास चीजें अर्पित करने से भय, दुख और शत्रु का नाश होता है. इन सामग्री को चढ़ाने से अलग-अलग लाभ मिलता है. संतान पर संकट के बादल नहीं मंडराते. आइए जानते हैं नरसिंह जयंती का मुहूर्त, पूजा सामग्री और विधि.
Narsingh Jayanti 2023: Narsingh Jayanti will be celebrated on 4 May 2023. According to the Puranas, Lord Vishnu incarnated in the form of Narasimha and killed Hiranyakashyap on the Chaturdashi date of Shukla Paksha of Vaishakh month to protect the religion. Lord Vishnu incarnated as half lion and half human in Narasimha avatar. It is believed that by offering some special things to Sri Hari on this day, fear, sorrow and enemies are destroyed. Offering these ingredients gives different benefits. Clouds of trouble do not hover over the children. Let us know the auspicious time, worship material and method of Narasimha Jayanti.
#NarsimhaJayanti2023
~PR.111~HT.98~ED.119~