Chaturdashi date of Shukla Paksha is celebrated as Narasimha Jayanti in the month of Vaishakh. Narasimha Deity is the fourth incarnation of Lord Vishnu. Worshiping Lord Narasimha on this auspicious day provides relief from all kinds of crises. According to religious beliefs, Lord Vishnu incarnated Narasimha on the Chaturdashi date of Shukla Paksha in the month of Vaishakh to save his devotee Prahlada of the demon Hiranyakashyap. This incarnation of God is half male and half lion, due to which it is called Narasimha avatar.
वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नरसिंह जयंती के रूप में मनाया जाता है। नरसिंह देवता भगवान विष्णु के चौथे अवतार हैं। इस पावन दिन नरसिंह भगवान की पूजा- अर्चना करने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिल जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु ने दैत्य हिरण्यकश्यप के अपने भक्त प्रहलाद को बचाने के लिए वैशाख माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर नरसिंह अवतार लिया था। भगवान का यह अवतार आधे नर और आधे सिंह का है, जिस वजह से इसे नरसिंह अवतार कहा जाता है।
#Narsinghjayanti2021 #Shubhmuhurat #Pujavidhi