दिल्ली से जयपुर (Delhi to Jaipur) ...मुंबई (Mumbai) की सड़क (Road) पर सफर करने वाले यात्रियों (Passenger) के लिए एक अच्छी खबर है...दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे (Delhi Mumbai Expressway) के पहले चरण के तहत दिल्ली से जयपुर तक एक्सप्रेस वे खोल दिया गया है...इसकी लंबाई (Length of Expressway) 246 किलोमीटर है...इसके खुलने से अब आप अपनी गाड़ी से दिल्ली से जयपुर (Delhi to Jaipur By Road) का सफर महज़ साढ़े 3 घंटे में तय कर सकेंगे...तो आइए आज आपको इस एक्सप्रेस-वे के बारे में बताते हैं...साथ ही जानते हैं कि इसको बनाने में कितनी लागत (Delhi to Jaipur Espressway Cost) आई? इस एक्सप्रेस-वे की खासियत क्या? आम लोग कब से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे? और दिल्ली से मुंबई तक का ये कब तक बनकर तैयार हो जाएगा...
सोहना दौसा एक्सप्रेसवे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे Update, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे Toll Rate, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की लंबाई, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की खासियतें, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे ओपनिंग Date, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे Photos, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे चालू, sohna mumbai expressway, sohna dausa expressway route, sohna dausa expressway map, delhi mumbai expressway route map, delhi mumbai expressway opening, Hindi News, वनइंडिया हिंदी
#DelhiMumbaiExpressway
#DelhitoJaipur
#gatishakti