Congress Adani Protest: संसद के दोनों सदनों में अडानी ग्रुप (Adani Group) के मुद्दे पर विपक्षी दलों का हंगामा जारी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि मोदी सरकार जेपीसी (Modi Government JPC) से भाग रही है. कम से कम सीजेआई के नेतृत्व में अडानी मुद्दे (Adani Issue) की जांच कराई जानी चाहिए. खड़गे ने तंज कसा कि बीजेपी के लोगों को झूठ बोलने की ट्रेनिंग मिली है. बीजेपी वाले आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Choudhary) ने भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार के पास दो चेहरे हैं.
adani crisis, gautam adani, adani group crisis, congress party on adani crisis, congress adani share fall, rahul gandhi adani group share fall, gautam adani latest news, congress protest against gautam adani, congress protest modi government aganinst gautam adani, gautam adani share price fall, adani group share today, one india hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज, one india hindi, वन इंडिया हिंदी
#adanicrisis #gautamadani #congress