Today is no less than a dark day for Gautam Adani, the second richest person in India and Asia. National Securities Depository Limited ie NSDL has banned the accounts of three foreign funds. These funds have invested Rs 43,500 crore in Adani Group companies. Due to this there has been a huge fall in the shares of Adani Group companies.
भारत और एशिया के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडानी (Gautam Adani ) के लिए आज का दिन किसी काले दिन से कम नहीं है। नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDLने तीन विदेशी फंडों के अकाउंट पर रोक लगा दी है. इन फंडों ने अडानी ग्रुप (Gautam Adani group) की कंपनियों में 43,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसकी वजह से अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है.
#GautamAdani #GautamAdaniCompaniesShareFall #ShareMarket