Turkey, Syria Earthquake live updates: तुर्की (Turkey Earthquake) और सीरिया में (Syria Earthquake) भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भीषण भूकंप की वजह से 1300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई जबकि हजारों लोगों घायल हो गए हैं। तुर्की में सोमवार को तीसरी बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तीसरी बार रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.0 मापी गई। इससे पहले सुबह करीब चार बजे 7.8 और फिर करीब 10 बजे 7.6 की तीव्रता से भूकंप के झटके आए। उधर भारत में अडानी के मुद्दे (Adani Group) पर सियासी (Adani Group Crisis) पारा चढ़ा रहा। संसद से सड़क तक कांग्रेस और तमाम विपक्षी दलों ने हंगामा किया। अडानी ग्रुप ((Hindenburg report) के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोपों को लेकर कांग्रेस समेत विपक्ष दल लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार (Modi Government) संसद में अडानी के मुद्दे (Adani Row) पर चर्चा नहीं होने देना चाहती।
Turkey, Syria Earthquake updates, Turkey Earthquake, Syria Earthquake, तुर्की भूकंप, सीरिया भूकंप, Adani Group Crisis, Gautam Adani, Hindenburg report, SBI LIC Adani Group, Adani Group loans, adani group share price, adani group news, rahul gandhi on Adani Group, Gautam Adani, delhi mayor elections, RSS chief Mohan Bhagwat, asaduddin owaisi, nitish kumar, upendra kushwaha, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#TurkeyEarthquake #SyriaEarthquake #GautamAdani #Hindenburgreport