एमपी में इस वक्त बीजेपी की विकास यात्रा हर जिले और विधानसभा में पहुंच रही है...बीजेपी की विकास यात्रा का एक वीडियो सिवनी से भी सामने आया है...इसमें बीजेपी विधायक दिनेश राय मुनमुन के सामने एक बच्चा महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक कविता पढ़ रहा है... इस दौरान विधायक ताली बजाते नजर आ रहे हैं... सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है....