30 जनवरी यानि महात्मा गांधी की पुन्य तिथि के मौके पर दिल्ली में मानव श्रृंखला में शामिल होने आए लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वहीं एक हादसा गोली चलने का हुआ। जामिया में विरोध मार्च निकाल रहे छात्रों पर एक शख़्स ने गोली चला दी।
इस हादसे में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के “मास कॉम डिपार्टमेंट” के एक छात्र हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। गोली चलाने वाले शख़्स की पहचना रामभक्त गोपाल के नाम से हुई है।
30 जनवरी को दिल्ली में गोली चलाने वाले शख़्स को महिला कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने गोड्से की तरह आतंकवाद बताया। उन्होंने कहा, “गोड्से की तरह आतंकवाद का काम जिसने किया उसे दिल्ली पुलिस देखती रह गई और हमलोगों को गिरफ्तार कर रही है गांधी जी को याद करने के लिए।” देखिये कविका कृष्णन से बात की हमारे सहयोगी सिद्धार्थ पांडेय ने।
More news@ www.gonewsindia.com